दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु से मोतिहारी पहुंचा, बिराट रामायण मंदिर में खरमास बाद होगा स्थापित, पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु से मोतिहारी पहुंचा, बिराट रामायण मंदिर में खरमास बाद होगा स्थापित, पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
Image Slider
Image Slider
Image Slider

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु से बिहार के मोतिहारी स्थित कैथवलिया बिराट रामायण मंदिर में स्थापना को लेकर पहुँचा... जहाँ पिछले 6 दिनों से श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना की भीड़ आ रही है। खरमास मास को देखते हुए शिवलिंग को अभी ट्रक पर ही रखा गया है जो बंगाल एवँ भोपाल से किरान मशीन मंगाकर 17 जनवरी को बिश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया जाना है।

विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर का निर्माण मोतिहारी के कैथवलिया में हो रही है..... जिस विराट रामायण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापना को लेकर तमिलनाडु से 96 चक्का ट्रक से मंगाई गई है.... वहीं विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने वाले शिवलिंग अब कैथवलिया विराट रामायण मंदिर में आस्था की प्रतीक बन गई है....इसकी पूजा अर्चना के साथ भारी भीड़ देखी जा रही है ....लोग खूब जलाभिषेक हम बेलपत्र फूल और अगरबत्ती दिखा अपनी मन्नते मांगने में जुटे हैं।

विराट रामायण मंदिर शिवलिंग 45 दिनों की यात्रा कर तमिलनाडु से बिहार के मोतिहारी स्थित कैथवालिया बिराट रामायण मंदिर परिसर में पहुंच जिस शिवलिंग को अभी ट्रैक पर ही रखा गयाशिवलिंग की स्थापना 17 जनवरी को होना जिसको लेकर सारी तैयारियां शुरू कर दिया गया है श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है जिसमें महिला- पुरुष दोनों पहुंचकर खूब जलाभिषेक कर रहे हैं वहीं सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई है

इलाके के लोगों का मानना है विश्व का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर के साथ शिवलिंग स्थापना होते ही अब क्षेत्र का विकास पुरजोर होगा वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार केसरिया प्रखंड स्थित नवनिर्मित हो रही विराट रामायण मंदिर के साथ दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप,सुप्रसिद्ध केसरनाथ महादेव मंदिर,गंडक नदी(नारायणी)के साथ पर्यटकों के लिए बौद्ध स्तूप के पास कैफेटेरिया भवन बिहार सरकार द्वारा बनवाई गई है जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से ज्यादा से ज्यादा होगी।